हल्की सी बारिश से जलजमाव, गली-मुहल्लों में चलना मुश्किल

वार्डवासियों ने कहा कि हल्की सी बारिश होने के बाद जलजमाव की समस्या आम हो गई है.

By ANAND KUMAR | July 8, 2025 8:16 PM
an image

संग्रामपुर नगर पंचायत संग्रामपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव और नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण हल्की बारिश में भी जनजीवन बेहाल हो गया है. सोमवार को हुई सामान्य वर्षा के बाद अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर के मुख्य बाजार सहित वार्ड संख्या 6, 7 और 9 में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद दीनानाथ यादव सहित स्थानीय निवासी कुणाल कुमार, कुंदन यादव, रंजीत यादव एवं छोटू कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत गठन के ढाई वर्ष हो चुके हैं. लेकिन विकास के नाम पर अभी तक धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. वार्डवासियों ने कहा कि हल्की सी बारिश होने के बाद जलजमाव की समस्या आम हो गई है. बावजूद नगर पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं वार्ड संख्या 9 के विभूति मंडल, संतोष कुमार और रौनक कुमार ने बताया कि नालों की मरम्मत नहीं होने से पानी का निकास अवरुद्ध हो जाता है. जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैलकर परेशानी को बढ़ा देता है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है. न तो जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की गई है और न ही सड़कों की मरम्मति.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version