प्रखंड व थाना जाने वाले मार्ग में जलजमाव, पीएचसी व कार्यालय जाने में कर्मियों को हुई परेशानी

वर्षा का मौसम आते ही सरकारी व्यवस्था की पोल खुलनी प्रारंभ हो जाती है. समय रहते अगर ध्यान दिया गया होता तो सड़कों पर होने वाली लोगों को परेशानी नहीं होती.

By ANAND KUMAR | June 20, 2025 7:49 PM
an image

बरियारपुर. वर्षा का मौसम आते ही सरकारी व्यवस्था की पोल खुलनी प्रारंभ हो जाती है. समय रहते अगर ध्यान दिया गया होता तो सड़कों पर होने वाली लोगों को परेशानी नहीं होती. गुरुवार की रात हुई झमाझम बारिश से एनएच-80 से प्रखंड जाने वाले मार्ग में स्थित थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे सरकारी कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बारिश में जलमग्न हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर

हवेली खड़गपुर. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर तेज और मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं जगह-जगह जलजमाव से लोग काफी परेशान रहे. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग में बारिश की पहली फुहार के बाद ही जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रोगी व उसके परिजनों को काफी परेशानी हुई. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निकास की सटीक व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने का हिस्सा बारिश में जलमग्न नजर आया. लोगों ने बताया कि पहली ही हल्की बारिश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का यह हाल है तो बरसात का मौसम पूरी तरह शुरू होगा तब परिसर का हाल कैसा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version