गेहूं खरीद : रफ्तार धीमी, 24 दिनों में मात्र 8.6 एमटी की ही खरीद

अब तक 12 किसानों से जिला सहकारिता विभाग कर सका है खरीद, गेहूं खरीद में सरकारी एमएसपी को टक्कर दे रहा खुला बाजार

By BIRENDRA KUMAR SING | April 24, 2025 12:03 AM
feature

मुंगेर. जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद की रफ्तार पर मानो ग्रहण लग गया है. एक अप्रैल से प्रारंभ गेहूं खरीद की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी. 24 दिनों में अब तक 12 किसानों से जिला सहकारिता विभाग मात्र 8.6 मिट्रिक टन ही गेहूं की खरीद कर सका है.

वर्ष 2024 में पिछड़ गया था मुंगेर जिला

गेहूं खरीद में सरकारी एमएसपी को टक्कर दे रहा खुला बाजार

बारिश ने भी रफ्तार की धीमी

सरकार को गेहूं देने में किसान नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने बताया कि यह बात सही है कि गेहूं खरीद की रफ्तार काफी धीमी है, लेकिन अभी मात्र 24 दिन ही बीते हैं. 15 जून तक गेहूं की खरीद होनी है. किसानों को भी सरकारी केंद्रों पर गेहूं देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बारिश के कारण भी कुछ असर पड़ा था. आने वाले दिनों में गेहूं खरीद में तेजी आने की संभावना है.

गेहूं खरीद की प्रखंडवार स्थिति (एमटी में )

असरगंज 01 01 0.500

धरहरा 8 1 01 0.500

जमालपुर 02 01 0.800

तारापुर 09 02 2.000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version