– सफियाराय थाना पुलिस ने हमला करने वाले रूपेश को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ मुंगेर सफियासराय थाना क्षेत्र के हलीमपुर निवासी रूपेश कुमार ने घरेलू विवाद में घर में मौजूद अपनी भाभी और पत्नी को चाकू से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जबकि उसे बचाने गये पड़ोस के ही दो सहोदर भाई भी मामूली रूप रूप से घायल हो गये. परिजनों ने दोनों घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि रूपेश, उसकी पत्नी किरण देवी और भाभी घर पर थे. जबकि रूपेश का पिता बटेश्वर प्रसाद और उसका बड़ा भाई अशोक कुमार जो आईटीबीपी में कार्यरत है दोनों घर के पास ही नया मकान बनवा रहा था. इसी दौरान रूपेश ने घरेलू विवाद में पहले अपने कमरे में सोयी भाभी पर चाकू से प्रहार किया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी. जिसके बाद उसने पत्नी किरण देवी को चाकू से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. उसका गला भी जख्मी है. हो-हल्ला की आवाज पर पड़ोसी प्रकाश मंडल और उसका भाई घर गया. जब उसने बचाने का प्रयास कि तो चाकू लगने से दोनों मामूली रूप से घायल हो गया. जिसके बाद बटेश्वर प्रसाद और उसका बेटा अशोक कुमार किरण देवी व सोनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूपेश कुमार को हिरासत में ले लिया. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें