घरेलू विवाद से तंग आकर महिला ने कीटनाशक खाकर दी जान

खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव की एक महिला शनिवार को घरेलू विवाद से तंग आकर कीटनाशक दवा खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.

By ANAND KUMAR | May 31, 2025 8:08 PM
an image

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव की एक महिला शनिवार को घरेलू विवाद से तंग आकर कीटनाशक दवा खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. बताया जाता है कि मुजफ्फरगंज निवासी बिपिन चौधरी का इकलौता पुत्र जब सब्जी लाने बाजार गया था. तभी उसकी पत्नी सोनी देवी ने कीटनाशक दवा खा ली. उसका पुत्र जब घर वापस आया तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी. इधर, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ————— प्रेम प्रसंग में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने शनिवार को प्रेम प्रसंग में आकर चाकू से अपना गला तथा हाथ का नस काटकर जान देने का प्रयास किया. बताया जाता है कि पप्पू पासवान का पुत्र बसंत कुमार जीएनएम का स्टूडेंट है और किसी लड़की के साथ उसे प्यार हो गया, लेकिन लड़की से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आवेश में आकर बसंत ने खुद से हाथ तथा गले पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. ———— नशे में धुत हंगामा कर रहे पांच शराबी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर. खड़गपुर एवं शामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से नशे में धुत पांच शराबी को गिरफ्तार किया. जानकारी देते खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गश्ती के दौरान महादेवपुर गांव से उत्तम मंडल तथा रमनकाबाद गांव से रघु तूरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव से मनजीत कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह तथा रघुनाथपुर गांव से गुलशन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. इन सभी शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. वहीं पांचों शराबियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version