मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट की घटना में अभय मिश्रा की 38 वर्षीय पत्नी तन्नू देवी घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. घायल तन्नू ने बताया कि अपनी जमीन पर शौचालय बनना रही थी. लेकिन उसके भैंसूर व अन्य ने शौचालय बनाने से मना करते मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें वह घायल हो गयी. ————————- मारपीट मामले का पांच आरोपी गिरफ्तार मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी सिंघेश्वर टोला में शनिवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसी के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसको लेकर लूखन मंडल के पुत्र अशोक मंडल द्वारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक मंडल, दीपक, गुरूदेव, लालपरी देवी अन्य शामिल है. ————————————— चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार जमालपुर. जमालपुर रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया धोबिया टोला निवासी सुनील यादव का पुत्र 19 वर्षीय रोहित कुमार है. जिसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें