संवाद में महिलाओं नल-जल और सड़कों की रखीं समस्याएं

हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन, बरूई तथा रचना जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा कौड़िया में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By DHIRAJ KUMAR | June 8, 2025 11:47 PM
an image

हवेली खड़गपुर.

हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन, बरूई तथा रचना जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा कौड़िया में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे आगे चलकर उनका समुचित लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में महिलाओं से उनके व्यक्तिगत अनुभव, समस्याएं, सुझाव एवं सरकार से अपेक्षाएं भी संकलित की जा रही हैं. इन सुझावों का दस्तावेजीकरण कर प्राथमिकता तय की जा रही है, ताकि उन्हें राज्य सरकार को भेजा जा सके और उस पर विचार कर नीतिगत निर्णय लिए जा सकें. इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी कई मांगें भी दर्ज कराईं. जिसमें दीदी अधिकार केंद्र की स्थापना, पक्की नली-गली निर्माण, सिलाई केंद्र एवं जीविका भवन का निर्माण, वृद्धा और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी, कौड़िया में नल-जल योजना व स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, बरूई में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, बच्चों के लिए पार्क, हर पंचायत में उच्च विद्यालय एवं पुस्तकालय का निर्माण, आवास योजना में पारदर्शिता, नल-जल योजना की समुचित व्यवस्था आदि मांग की गयी. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अनुराग कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रभाकर कुमार, विशाल कुमार, सुमन कुमारी, डॉली कुमारी, सुनीता कुमारी, गीता कुमारी आदि मौजूद थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version