असरगंज/ बरियारपुर महिला संवाद के 15वें दिन शुक्रवार को जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत में रुही जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम में तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं बरियारपुर प्रखंड के आभा जीविका महिला ग्राम संगठन का मिर्जाचक में महिला संवाद उपस्थित महिलाओं ने कहा यह कैसी शराबबंदी, सर बच्चे भी कर रहे सेवन. रुही जीविका महिला ग्राम संगठन बेलसिरा, अमैया में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाग लिया. उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया. जबकि सामुदायिक समन्वयक अनुपम कुमार ने दीदियों को मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पढ़ कर सुनाया. दीदियों ने कृषि बीमा निःशुल्क करवाने की मांग की. वार्ड नंबर-16 स्थित में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की. इधर बरियारपुर प्रखंड के आभा जीविका महिला ग्राम संगठन का मिर्जाचक में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. दीदियों ने रोजगार के लिए कुटीर उद्योग लगाने की मांग की. कई दिदियों ने कहा कि हम लोग समूह से ऋण लेकर अपने पति को सहयोग के लिए पैसा देते हैं. जिसे वे हमारे समाज में बिक रहे शराब पर खर्च कर देते है. आए दिन हमारे घरों में कलह होते रहते हैं. यह कैसी शराब बंदी है, जहां घर से निकलते ही शराबियों से गाली गलौज सुनने को मिलता है. छोटे-छोटे बच्चे भी शराब का सेवन करने लगे हैं. विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन ब्रह्मस्थान में महिला संवाद का आयोजन किया गया. संकुल समन्वयक हेमंत कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें