ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव चाहती हैं महिलाएं
रोजगार के अवसर पर कर रहीं केंद्रित
By ANAND KUMAR | May 8, 2025 10:51 PM
हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर.
गांव के विकास एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की पहल संवाद कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभा रही हैं. महिलाएं समाज के आर्थिक उत्थान एवं रोजगार के अवसर पर विशेष रूप से केंद्रित कर रही हैं. ताकि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर मिले. उक्त बातें गुरुवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी आकांक्षा व अनुभव को साझा करते हुए कही.
हवेली खड़गपुर.
बरियारपुर.
साधना जीविका महिला ग्राम संगठन कुमारपुर की ओर से मध्य विद्यालय महदेवा के प्रांगण में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद में लगभग 200 जीविका दीदियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जीविका मित्र सुनीता देवी ने कहा कि वे 2015 से समूह की दीदी के लिए कार्य कर रही है. जीविका से जुड़ने वाली दीदी आवश्यकता अनुसार समूह से ऋण दिया जाता है. जीविका मित्र काजल कुमारी ने कहा कि वे 9 समूहों में लेखांकन का कार्य कर रही है. इस ग्राम संगठन के समूहों से कुल 240 परिवार जुड़े हुए हैं. वहीं महिलाओं को संवाद रथ के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और महिलाओं की आकांक्षा के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करने पर बल दिया गया. महिलाओं ने वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शिक्षित बेरोजगार को कौशल कला का प्रशिक्षण देने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .