गोष्ठी में ”करें योग, रहें निरोग” को घर-घर स्थापित करने पर दिया बल

महिला पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी प्रभारी उषा किरण के मार्गदर्शन में शनिवार को मुंगेर जिला प्रभारी स्मिता देवी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | July 5, 2025 7:25 PM
an image

मुंगेर. महिला पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी प्रभारी उषा किरण के मार्गदर्शन में शनिवार को मुंगेर जिला प्रभारी स्मिता देवी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बिहार दक्षिणी कार्यकारिणी मीडिया प्रभारी पूनम देवी ने सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण साधकों के बीच किया. साथ ही करें योग, रहें निरोग घर-घर स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने आसपास नियमित योग की कक्षा लगायें. जिससे भविष्य में हरिद्वार में स्वामी महाराज जी के प्रशिक्षण शिविर में जाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से ऑनलाइन योग प्रशिक्षण का वर्ग प्रारंभ हो रहा है. नये साधकों को जुड़ने का सुनहरा अवसर है. परम पूज्य महाराज जी एवं आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित पुस्तक का वितरण भी इस दौरान किया गया. इस दौरान उन्होंने नये साधकों को जोड़ने के लिए अपील की. जिला प्रभारी ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्लोगन के साथ करें योग, रहें निरोग घर-घर स्थापित करना नियमित योग संगठन का मुख्य उद्देश्य है. नियमित योग करने से मनुष्य स्वस्थ बना रहता है. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर महामंत्री शर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष दीपा शर्मा, मीडिया प्रभारी रीता शर्मा, युवती प्रभारी प्रज्ञा दीप, कार्यकारिणी सदस्य ब्यूटी कुमारी, सुनीता केसरी, बिंदु कुमारी आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version