मुंगेर / हवेली खड़गपुर. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सुलतानगंज-देवघर फोरलेन और सिंचाई परियोजनाओं की घोषणा की थी, उस पर शीघ्र काम प्रारंभ होगा. इसके साथ ही सुलतानगंज से खड़गपुर झील तक गंगा जल परियोजना का काम भी जल्द प्रारंभ किया जायेगा. वे गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास की गयी योजनाओं की प्रगति को लेकर हवेली खड़गपुर में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, भूमि सुधार के प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी, जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें