महायज्ञ में समर्पण भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हुए सम्मानित

विशाल आयोजन में एक-एक कार्यकर्ताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

By ANAND KUMAR | May 9, 2025 8:07 PM
an image

प्रसंडो में रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के समापन पर सम्मान समारोह आयोजित हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसंडो गांव में नौ दिनों तक चलने वाले रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ के समापन पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महायज्ञ में समर्पण भाव से दिन-रात सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर त्रिदंडी स्वामी ने कहा कि प्रसंडो के इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन को यादगार, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग और स्नेह रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब पूरी तत्परता से सदस्य एकजुटता का संदेश देते है. लेकिन प्रसंडो में सम्पन्न हुए इस विशाल आयोजन में एक-एक कार्यकर्ताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, नीरज सिंह टप्पू, दीपक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, सुजीत कुमार, हरिवंश राय, रमण कुमार सिंह, चैतन्य कुमार, राजेश कुमार सिंह, संदीप कुमार सहित सैकड़ों धर्मानुरागी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version