हार-जीत को दरकिनार कर सफलता के लिए प्रयासरत रहे पहलवान

संरक्षक शशि ने बताया कि तारापुर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से पहलवानों को प्रेरणा मिलती है.

By ANAND KUMAR | April 19, 2025 8:32 PM
feature

विजेता पहलवानों को चांदी का मेडल, लंगोट व नगद राशि देकर किया सम्मानित तारापुर प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर नगर राघोपुर खरवा मैदान पर आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. मौके पर विजेता रहे पहलवानों को लंगोट, नगद राशि एवं चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व दंगल का शुभारंभ अखाड़ा समिति के संरक्षक शशि कुमार सुमन ने किया. उन्होंने बताया कि यह परंपरा पिछले 70 वर्षों से चली आ रही है. दंगल में मुंगेर, बांका, भागलपुर से आये पहलवानों ने कुश्ती का दाव-पेंच दिखाया. सरहा के सौरव, दरियापुर के गुड्डू, चोरगांव के लक्ष्मण, खुदिया के बॉबी, शाहकुंड के राजू पहलवान ने जीत हासिल किया. मिरहट्टी के मनीष और श्रीरामपुर के टीपू के बीच का मुकाबला बराबरी का रहा. सभी जीते हुए पहलवानों का अखाड़ा समिति द्वारा सम्मानित किया गया. संरक्षक शशि ने बताया कि तारापुर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से पहलवानों को प्रेरणा मिलती है. इससे युवा पहलवानी की ओर स्वतः आकर्षित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि कुश्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं. वहीं कमेटी के सदस्यों ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए हार-जीत को दरकिनार कर सफलता के लिए प्रयासरत रहने की सलाह दी. श्रेष्ट कृषि केन्द्र द्वारा पहलवानों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दंगल में रेफरी की भूमिका में सिकंदर यादव और अरविंद यादव थे. जबकि आखों देखाहाल लालमणि सुना रहे थे. मौके पर पहलवानों का उत्साहवर्धन करने हेतु राजद नेता मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सरपंच लक्ष्मण यादव, सखिचन यादव, देवकी यादव, बटोरन यादव, सत्येंद्र पहलवान, प्रवीण कुमार, विजय कुमार सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version