बदहाली : एक्स-रे टेक्नीशियन कर रहे अल्ट्रासाउंड, पारामेडिकल कर्मी कर रहे ड्रेसिंग

मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था को सही करने के लिए जिलाधिकारी व प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक लगातार प्रयास कर रहे.

By MD. TAZIM | May 19, 2025 9:44 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल की व्यवस्था को सही करने के लिए जिलाधिकारी व प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक लगातार प्रयास कर रहे. इसके बावजूद यहां स्वास्थ्यकर्मियों की कमी अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ मरीजों के लिए परेशानी बढ़ा रही है. बीते दिनों विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति रद्द करने के आदेश के बाद अस्पताल में संचालित 12 वार्डों के लिए परिचारिकाओं (नर्सों) के स्वीकृत कुल 50 पद के विरुद्ध मात्र 33 परिचारिकाएं ही कार्यरत हैं, जबकि सालों से अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन व ड्रेसर नहीं होने के कारण जहां एक्स-रे ट्रेक्नीशियन मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे. वहीं पारामेडिकल स्टूडेंट मरीजों की ड्रेसिंग कर रहे हैं.

पुरुष व महिला वार्ड में तैनात परिचारिकाओं पर बढ़ रहा दबाव

इमरजेंसी वार्ड के लिए सबसे बड़ी मुसीबत

सदर अस्पताल में सबसे व्यस्त रहने वाला वार्ड इमरजेंसी वार्ड हैं. यहां सुबह से रात तक गन शॉट, एक्सीडेंट, मारपीट, पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित समेत विभिन्न बीमारियों के गंभीर मरीजों के आने का सिलसिला लगा रहता है. अब ऐसे में यहां सबसे अधिक मरीजों की भीड़ होती है. इनके इलाज के लिए यहां प्रत्येक शिफ्ट में मात्र दो परिचारिकाएंं की कार्यरत हैं. इनके कंधों पर ही इन गंभीर मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है. वहीं कई बार भीड़ बढ़ने के कारण इन वार्डों में कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों व उनके परिजनों की नाराजगी झेलनी पड़ती है.

सालों से ड्रेसर का पद पड़ा है रिक्त

कहते हैं सिविल सर्जन

मरीज का ईसीजी कराने भटकते रहे परिजन

मुंगेर. सदर अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. इसका उदाहरण सोमवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां एक 70 वर्षीय वृद्ध मरीज के परिजन उनका ईसीजी कराने कभी इमरजेंसी, तो कभी ओपीडी का चक्कर लगाते रहे. हालांकि तीन बार चक्कर लगाने के बाद इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डाॅ अनुराग के आदेश पर इमरजेंसी के मेडिकल स्टाफ ने मरीज की इसीजी की. बताया गया कि कौड़ा मैदान निवासी 70 वर्षीय अभिमन्यु कुमार को सोमवार की सुबह अचानक बीपी कम हो जाने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. वार्ड में राउंड लगाने आये चिकित्सक ने मरीज का ईसीजी कराने की बात लिखी. परिजनों को बताया गया कि ओपीडी में संचालित एनसीडी में ईसीजी होगी. परिजन एनसीडी पहुंचे. जहां स्वास्थ्य कर्मी ने इमरजेंसी वार्ड में ईसीजी होने की बात कहकर वापस भेज दिया गया. तीन बार इमरजेंसी से ओपीडी का चक्कर लगाने के बाद आखिरकार डाॅ अनुराग ने मरीज की इमरजेंसी वार्ड में ईसीजी जांच करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version