एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम में स्वरों की बिखरी छंटा हवेली खड़गपुर —————————– गुरुवार की देर शाम नगर के मारवाड़ी टोला में मेलोडी म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले महान फनकार मो. रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर एक शाम रफी साहब के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन और नामचीन उद्घोषक शिबू दा के कुशल संचालन में बिहार, बंगाल और स्थानीय कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से रफी को श्रद्धांजलि समर्पित की. साथ ही भारत रत्न लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, महेंद्र कपूर को भी गीत-संगीत के माध्यम से याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल पाठक ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे… गीत से किया. इसके बाद चंद्रमोहन पाठक ने महेंद्र कपूर को समर्पित उनके ही गीत है प्रीत जहां की रीत सदा… की बेहतरीन प्रस्तुति दी. बंगाल की अनन्या चक्रवर्ती ने लग जा गले से फिर ये हंसी रात हो न हो, शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो…. और लता मंगेशकर के गीत ए हवा मेरे संग-संग चल… ने सभी को खूब झुमाया. मनोज कुमार रघु और अनन्या चक्रवर्ती ने युगल स्वर में तुम संग प्रीत लगाई सजना… और सारे शिकवे गिले भुला के कहो… गीत से प्रशाल में मौजूद लोगों को न केवल झुमाया. बल्कि श्रोता दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी. मनोज मेहता ने मुकेश के दर्द भरे नगमे सजनवा बैरी हो गए हमार… की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. प्रसिद्ध कलाकार मनोज परवाना ने किशोर दा के गीत मेरे दिल में आज क्या है ये कहे तो मैं बता दूं… से शमां बांध दिया. स्थानीय कलाकार रागिनी पाठक ने तू ही मेरी मंदिर, तू ही मेरी पूजा… गीत से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. चैंबर सचिव नीरज साह, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने भी अपने गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें