स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से युवा तकनीकी रूप से होंगे सशक्त

महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है.

By ANAND KUMAR | May 9, 2025 7:50 PM
an image

बढ़ौनियां में छात्रों को दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी, नवीन मतदाताओं को दिलाई गई शपथ संग्रामपुर जिला पंजीयन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), मुंगेर द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के राजकुमार एवं लाल जी उच्च विद्यालय, बढ़ौनियां में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए छात्र-छात्राओं के बीच काउंसेलिंग किया गया. डीआरसीसी मैनेजर सुनीरा प्रसाद ने बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी. उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं डिजिटल दक्षता को मजबूत करने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभों से अवगत कराई और कहा कि महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है. मौके पर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत लोकतंत्र की महत्ता, मतदान की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी दी गई. वहीं नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी दबाव या प्रलोभन में आए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे. मौके पर बीडीओ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीएलओ, स्थानीय मतदाता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version