
उपमुख्य संवाददाता, जफ्फरपुर. शरीर और स्वस्थ मन से ही बेहतर कार्य किया जा सकता है. यह तभी संभव है जब नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो. इसी उद्देश्य से शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जाने-माने फिजिशियन डॉ एके दास और उनकी टीम ने अखबार के सभी विभागों के कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया. सुबह करीब एक घंटे तक चले इस शिविर में डॉ एके दास की टीम ने कर्मियों का ब्लड शुगर और इसीजी कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. विशेष रूप से उन कर्मियों पर ध्यान दिया गया, जिन्हें उच्च रक्तचाप या डायबिटीज की शिकायत थी. डॉ. दास ने ऐसे मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार दवाएं लिखीं और उनके खान-पान को व्यवस्थित करने के लिए विस्तृत सलाह दी. डॉ एके दास ने सभी कर्मियों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को कहा. उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नियमित और संतुलित खान-पान के साथ-साथ नियमित स्वास्थ्य जांच भी बेहद जरूरी है. समय पर बीमारियों का पता लगने से उनका इलाज आसान हो जाता है और गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है. उन्होंने कर्मियों को अपने दैनिक जीवन में योग, व्यायाम और ध्यान को शामिल करने की भी सलाह दी, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें. स्वास्थ्य शिविर में करीब तीन दर्जन कर्मियों ने पनी जांच करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है