Home झारखण्ड गुमला चिन्हित गांवों में प्राथमिकता से लगेगा टैप वाटर : उपायुक्त

चिन्हित गांवों में प्राथमिकता से लगेगा टैप वाटर : उपायुक्त

0
चिन्हित गांवों में प्राथमिकता से लगेगा टैप वाटर : उपायुक्त

गुमला में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठकगुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं और जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में अब तक लगाये गये नलों की स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि गुमला जिले में अब तक कुल 1,45,320 घरों (67.68 प्रतिशत) को टैप वाटर से आच्छादित किया जा चुका है. शेष बचे घरों में भी कार्य प्रगति पर है. इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन चिन्हित गांवों में अब तक एक भी नल नहीं लगाया गया है, वहां प्राथमिकता के आधार पर अधिष्ठापन किया जाये. उन्होंने कहा कि नलों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और सभी घरों तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ नल लगाना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि उसके जरिये लोगों तक सुगमता से पानी पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने खराब नलों और जलमीनारों की मरम्मत समय-समय पर करवाने के निर्देश दिये. बैठक में कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सहायक अभियंता सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे.

योग करने से स्वस्थ रहता है शरीर

बसिया. योग दिवस पर शिशु विद्या मंदिर विद्यालय बसिया में योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सुप्रिया भगत ने किया. योग शिक्षक संतोष साहू व डॉ पार्वती साहू ने स्कूल के बच्चों को योग सिखाते हुए योग के तरीके एवं विभिन्न योग के फायदों को बताया. बीडीओ सुप्रिया भगत ने कहा कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं. योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version