Home बिहार मुजफ्फरपुर , सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

0
, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लक्ष्मी चौक पर पानी को लेकर फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

::: लक्ष्मी चौक पर पुलिस लाइन व मरीन ड्राइव रोड को लोगों ने जाम कर किया प्रदर्शन, टैंकर भेज 15 दिनों से हो रही है पानी आपूर्ति

::: एमआइटी में हुई नयी बोरिंग से गलत कनेक्शन जोड़ने के कारण पानी का फोर्स बढ़ने की बजाय घट गया, पानी नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पिछले पंद्रह दिनों से जारी पेयजल संकट को लेकर शनिवार को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, मरीन ड्राइव और पुलिस लाइन रोड के आसपास के मोहल्लों में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. नगर निगम की बाधित जलापूर्ति से परेशान निवासियों ने पूर्व महापौर सुरेश कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मी चौक पर पुलिस लाइन और मरीन ड्राइव रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की, जिससे काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं और जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा लिया गया. पूर्व महापौर सुरेश कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिनों से यह समस्या बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि एमआइटी में नगर निगम द्वारा लगायी गयी नयी बोरिंग और पंप का कनेक्शन गलत तरीके से मेन पाइपलाइन में जोड़ दिया गया है, जिससे पानी का फोर्स बढ़ने की बजाय आपूर्ति ठप हो गयी है. वार्ड एक और वार्ड तीन में भी लगभग 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा था. स्थानीय लोगों ने नगर निगम को पत्र लिखकर शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पूर्व महापौर ने आगे बताया कि जब अधिकारियों ने पानीकल विभाग के मिस्त्री और जेइ को मौके पर भेजा और काम शुरू हुआ, तब जाकर स्थानीय थाने के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया. बताया कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version