Home झारखण्ड गुमला केओ कॉलेज में योग दिवस मनाया गया

केओ कॉलेज में योग दिवस मनाया गया

0
केओ कॉलेज में योग दिवस मनाया गया

गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में शनिवार को योग दिवस मनाया गया. इसमें बीएड संकाय के डॉ शैलेंद्र कुमार व निरंजन तिर्की ने मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभायी. उनके साथ, महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार ने भी योगाभ्यास सत्र का कुशल संचालन किया. शिक्षकों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और योग के अनेक लाभों से अवगत कराया. बीएड संकाय के छात्रों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर जीभवनी कुमार रजक, प्रोफेसर नंदकिशोर रजक, प्रोफेसर इसाबेल होरो समेत विद्यार्थी मौजूद थे.

सड़क हादसे में चार लोग घायल

घाघरा. चपका गांव के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बेलागड़ा निवासी घुडा उरांव (65), अनुज उरांव (10), सतीश उरांव (21) व संतोष उरांव (17) शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को घाघरा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घुडा उरांव व अनुज उरांव को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक से घुड़ा उरांव व उसका पोता अनुज उरांव घाघरा बाजार आ रहे थे. इस दौरान शराब की नशे में धुत सतीश उरांव व संतोष उरांव तेज गति में पीछे से आये और जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चारों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version