Rourkela News: घरों में घुसा खदान डंपिंग प्वाइंट से निकला लाल पानी, लोग रहे परेशान

Rourkela News: लगातार बारिश के कारण कोइड़ा माइनिंग सेक्टर के कई गांवों में लोग घरों में रहने को विवश हैं. कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 12:20 AM
feature

Rourkela News: पिछले चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से कोइड़ा माइनिंग सेक्टर के कई गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खदान डंपिंग प्वाइंट से निकली मिट्टी गांव में घुस जाने से इन गांवों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. स्थिति यह है कि लोग अपने घर से बाहर काम पर नहीं जा पा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से यहां के लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला है.

घर के जरूरी दस्तावेज, खाद्यान्न और घरेलू सामान नष्ट हो गये

जानकारी के अनुसार लगातार बारिश से खदान से निकली मिट्टी गांव में घुस गयी. गांव के अधिकतर परिवार पिछले तीन दिनों से कीचड़ और मिट्टी से सने माहौल में रह रहे हैं. ग्रामीण जब घर में सो रहे थे, तभी अचानक कीचड़ मिला लाल पानी घराें में घुस गया. कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर सड़क पर चले गये, तो कुछ बिस्तर पर चढ़ गये. लेकिन देखते ही देखते उनके घर के जरूरी दस्तावेज, खाद्यान्न और घरेलू सामान नष्ट हो गये. सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा ब्लॉक के कलमंग और घोड़ाबुडानी गांव में ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. बारिश के दौरान गांव के ऊपर स्थित सागासाही आर्सेल मित्तल खदान के डंपिंग प्वाइंट से कीचड़ मिला लाल पानी गांव में भर गया, जिससे गांव के घर और खेत नष्ट हो गये. ऐसी शिकायत वहां के निवासियों ने की है. खदान घोडाबाडुनी गांव से सटा है, जबकि खदान का डंपिंग प्वाइंट महज 50 मीटर की दूरी पर है.

राउरकेला : पारा सात डिग्री बढ़ा, उमस ने किया परेशान

बंडामुंडा : जोबाघाट पंप हाउस से जलापूर्ति हुई सामान्य, लोगों ने ली राहत की सांस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version