Rourkela News: चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का आह्वान

Rourkela News: आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए परिवर्तनकारी नेतृत्व विकसित करने पर कार्यक्रम लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग में आयोजित हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 12:18 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व विकसित करना’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार और शनिवार को लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एसएसआर चौधरी ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एलएंडडी) पीके साहू और बोकारो स्टील लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) तथा कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति डॉ एसएन सिंह भी मंच पर उपस्थित थे.

प्रतिभागियों से अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान

श्री रायचौधरी ने आशा व्यक्त की कि यह पहल आरएसपी के भावी नेताओं को उभरती चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा देगी. उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपनी नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस अवसर का अधिकतम लाभ उठायें. प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए श्री साहू ने पाठ्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया तथा इसे एक सुव्यवस्थित एवं व्यावहारिक कार्यक्रम बताया, जो व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है. डॉ एसएन सिंह ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा आज के गतिशील कारोबारी माहौल में परिवर्तनकारी नेतृत्व की प्रासंगिकता पर बल दिया.

व्यक्तिगत नेतृत्व, चरित्र समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

सत्रों में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी, जिनमें व्यक्तिगत नेतृत्व, चरित्र और क्षमता का अनुकरण, विश्वास का निर्माण तथा परिवर्तनकारी नेता बनने के लिए आवश्यक कौशल शामिल थे. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) अतीश चंद्र सरकार और पीके साहू ने समापन सत्र की अध्यक्षता की और कार्यक्रम के प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया. कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) चैताली दास ने किया, जबकि उप महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) केके जायसवाल और जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (एलएंडडी) डीसी गौड़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version