Home बिहार मुजफ्फरपुर छात्र संवाद : डेढ़ वर्ष पहले आवेदन किया पर अबतक नहीं मिली डिग्री

छात्र संवाद : डेढ़ वर्ष पहले आवेदन किया पर अबतक नहीं मिली डिग्री

0
छात्र संवाद : डेढ़ वर्ष पहले आवेदन किया पर अबतक नहीं मिली डिग्री

– इस बीच दो बार विश्वविद्यालय में इसकी पावती भी जमा कराई, डिग्री में लेट लतीफी पर छात्रों में आक्रोश

– विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्रों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं अपनी समस्याएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में साेमवार काे छात्र संवाद का आयोजन किया गया.अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित छात्र संवाद में डिग्री व अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं रखीं। वैशाली से पहुंचे दीपक कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2016-19 में उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने 23 सितंबर 2023 को डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद 30 जुलाई 2024 और इसके बाद एक बार और विश्वविद्यालय में इसकी पावती जमा कराई, लेकिन इसके बाद भी अबतक डिग्री नहीं मिली. कई अन्य छात्रों ने भी डिग्री के लिए आवेदन करने के बाद चक्कर लगाने की बात कही.

उप परीक्षा नियंत्रक डॉ रेणु बाला ने आश्वासन दिया कि 20 दिनों के बाद डिग्री का स्टेटस देख लें. डिग्री बनकर कॉलेज में जाएगी. वहीं से प्राप्त कर सकेंगे. यदि किसी कारण से डिग्री नहीं बनी तो इसका कारण डिग्री सेक्शन से पता कर सकेंगे. पीजी सत्र 2023-25 की एमडीडीएम कॉलेज की एक छात्रा ने परिणाम पेंडिंग होने की शिकायत की. नामांकन से चूक जाने पर आवेदन लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने आक्रोश जताया. अधिकारियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया. छात्र संवाद के दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान, डॉ अमर बहादुर शुक्ला समेत परीक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version