Bihar Crime: साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश, 4 अपराधी धराए, बरामद किए गए ये सभी सामान

Bihar Crime: बिहार में साइबर ठगी को लेकर कई मामले सामने आए. ऐसे में नालंदा जिले से खबर सामने आई है जहां साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश हुआ. मामले में पुलिस की ओर से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

By Preeti Dayal | June 10, 2025 3:35 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में साइबर अपराध से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में नालंदा जिले से खबर सामने आई है जहां, एक साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने 4 अपराधियों को धर-दबोचा. पूरा मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का है. जहां चार अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया. ये लोग सस्ते ब्याज दर पर लोन देने और कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठग रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.

इन सामानों को किया गया बरामद

विशेष टीम ने ग्राम परमानंदपुर में छापा मारा और चार साइबर ठगों को आपराधिक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गौतम कुमार (23 वर्ष), राहुल कुमार (20 वर्ष), आलोक कुमार (33 वर्ष) और मृत्युंजय कुमार (23 वर्ष) शामिल हैं. इन अभियुक्तों के पास से 2 लैपटॉप, 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 3 कीपैड मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 100,100 रुपये नगद, 9 पासबुक और ऑर्डर सीट, जिसमें ठगी के शिकार ग्राहकों की जानकारी अंकित थी, इन सभी सामानों को बरामद किया गया.

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

आलोक कुमार और राहुल कुमार पहले भी गिरियक, बिहार थाना व कतरीसराय थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल पाए गए हैं. जिनमें आईटी एक्ट, धोखाधड़ी, जालसाजी, मारपीट, और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. शेष अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा है. वहीं, कतरीसराय पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है. नालंदा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान कॉल, संदिग्ध लोन प्रस्ताव और सरकारी योजना के नाम पर मांगे गए दस्तावेज या पैसे को बिना सत्यापन साझा न करें.

नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी नियुक्तियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version