Bihar Land Survey: इन रैयतों को भेजी जा रही नोटिस, हो सकती है जमीन की नीलामी, जल्दी से करा लें ये काम
Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले के रैयतों को विभाग ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. साथ ही तय समय सीमा पर निर्देशित काम नहीं कराने पर विभाग उनकी जमीन की नीलामी भी कर सकती है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 22, 2025 11:58 AM
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम युद्धस्तर पर जारी है. वहीं दूसरी तरफ, लगान वसूली को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब सख्त कदम उठा रहा है. विभाग बड़े बकायेदारों की लिस्ट तैयार करा रही है. साथ ही उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. विभाग ने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक लगान की राशि जमा नहीं करने वाले बकायदारों की जमीन की नीलामी शुरू की जाएगी.
कानूनी कार्रवाई के दिए गए निर्देश
करायपरसुराय के अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के द्वारा जिला और अंचल स्तर पर बड़े बकायेदारों से लगान वसूली को लेकर लिस्ट तैयार करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. इसे देखते हुए अंचल में बड़े बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उन बकायदारों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अंचल कार्यालय सूत्रों के अनुसार, बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं जमीन की प्रकृति बदलकर उपयोग करने की शिकायतें मिल रही थीं. ऐसे मामलों की वजह से सरकार को लगान का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इसके बाद होगी नीलामी की प्रक्रिया
जिन बकायदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है, सभी को नोटिस जारी कर लगान की वसूली की जाएगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि रैयतों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है. उन्होंने रैयतों से जल्द से जल्द बकाया लगान की राशि जमा करने की अपील भी की है. बता दें, जमीन की प्रकृति के अनुसार ही लगान तय कर वसूली की जाएगी. निर्धारित समय अवधि तक भुगतान नहीं होने पर जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.