Bihar News: नालंदा में फांसी के फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, गांव की लड़की से करता था प्रेम
Bihar News: बिहार के नवादा जिला में पुलिस ने एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया है. मृत युवक की पहचान कारू कुमार के रूप में हुई है. युवक का प्रेम-प्रसंग गांव की एक लड़की से लंबे समय से चल रहा था.
By Abhinandan Pandey | December 14, 2024 2:42 PM
Bihar News: बिहार के नवादा जिला के कौवाकोल प्रखंड के मोहुलियाटांड के रेहड़ी टोला में पुलिस ने फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान कारू कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हमेशा लड़की से फोन पर बातचीत करते रहता था.
लड़की के घर वालों से हुआ था विवाद
उन्होंने आगे बताया कि लड़की के परिवार से कई बार उसका विवाद भी हुआ था. पूर्व में मेरी बेटी (लड़का की बहन) के साथ भी लड़की (प्रेमिका) के परिवार के लोगों ने मारपीट की थी. मृतक के पिता ने आगे बताया कि परिवार के सभी लोग प्राइवेट कंपनी में काम करते है. जब हमलोग काम करके शाम में घर लौटे तो देखा कि बेटा फांसी के फंदे से लटका हुआ था. हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि फांसी के फंदे में लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है. परिवार के लोग घर में नहीं थे, इसी दौरान युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.