श्राद्ध कार्यक्रम में बार-बालाओं के नाच के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, कनपट्टी में गोली लगने से बच्चे की मौत

Bihar News: नालंदा जिले में एक श्राद्ध कार्यक्रम में पहले बार बालाओं का डांस हुआ और फिर हर्ष फायरिंग. श्राद्ध कार्यक्रम में हुए इस खुशी के इजहार से एक घर का चिराग बुझा गया. हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई.

By Ashish Jha | November 3, 2024 1:54 PM
an image

Bihar News: नालंदा. बिहार में हर्ष फायरिंग का दुख से अब कोई मतलब नहीं रहा. घर में हुई मौत के अवसर पर भी लोग खुशी से फायरिंग कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना नालंदा में हुई है. नालंदा जिले में एक श्राद्ध कार्यक्रम में पहले बार बालाओं का डांस हुआ और फिर हर्ष फायरिंग. श्राद्ध कार्यक्रम में हुए इस खुशी के इजहार से एक घर का चिराग बुझा गया. हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. नाच प्रोग्राम का लाइसेंस नहीं लिया गया था.

घर का इकलौता चिराग था आशीर्वाद

जानकारी के अनुसार जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस चल रहा था. इसी दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा निवासी प्रमोद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार है. वह घर का इकलौता चिराग था. आशीर्वाद इंटर में पढ़ रहा था. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित घटना के बाद गांव से फरार है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

सास के श्राद्ध में हर्ष फायरिंग करने लगा दामाद

परिजनों ने बताया कि मखदुमपुर गांव के हरेंद्र यादव और अशोक यादव के माता के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. युवक भी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आया था. नाच प्रोग्राम के दौरान भोजपुरी गीत पर अशोक यादव के बहनोई ने फायरिंग कर दी, जो युवक के कनपट्टी पर लग गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version