बिहार में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले फरार

Bihar News: बिहार के नालंदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक, ससुराल वाले बाइक, नगद और ज्वेलरी की डिमांड कर रहे थे. इसके लिए महिला को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जाता था. मृतका की पहचान मोकिमपुर गांव निवासी सुनील कुमार की 18 वर्षीय पत्नी गौरी देवी के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | October 15, 2024 11:56 AM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक, ससुराल वाले बाइक, नगद और ज्वेलरी की डिमांड कर रहे थे. इसके लिए महिला को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जाता था. मृतका की पहचान मोकिमपुर गांव निवासी सुनील कुमार की 18 वर्षीय पत्नी गौरी देवी के रूप में हुई है. जिसका इसी साल 12 जुलाई को लव मैरिज शादी हुई थी. यह घटना चण्डी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, गौरी और सुनील की शादी तीन साल के अफेयर के बाद हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि, गौरी के साथ मारपीट की गई, फिर उसका गला घोंट फंदे से लटका दिया गया था. उसके बाद हत्या कर उसको आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है.

Also Read: सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के रास्ते नहीं चलेंगे सम्राट चौधरी, लिया ये बड़ा फैसला

एक शादी में मिले थे गौरी और सुनील, फिर हुई थी शादी

ऐसा बताया जा रहा है कि तीन साल पहले सुनील के भाई की शादी गौरी की ममेरी बहन से हुई थी. उसी वक्त गौरी और सुनील एक दूसरे से मिले थे. दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी थी. इस बात की जानकारी परिवार वालों को लगी तो उन्होंने सुनील से गौरी की शादी करा दी. जो चण्डी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव का रहनेवाला है. घटना के बाद से पति सहित परिवार वाले फरार हैं.

पति सहित 8 आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

चण्डी थाना की पुलिस ने बताया कि पति समेत कुल 8 लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है. फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version