Biharsharif News: आंगनबाड़ी केंद्र पर खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर
Biharsharif News: बिहारशरीफ के बड़की आमर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर खाने के बाद बिगड़ी तबीयत से एक बच्ची की मौत हो गयी है. वहीं मृतक बच्ची के भाई की हालत गंभीर है.
By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2024 9:09 PM
Biharsharif News: बिहारशरीफ जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बड़की आमर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में मध्याह्न भोजन खाने के बाद चार वर्षीय जुड़वा भाई-बहन की तबीयत बिगड़ गयी. इसके कुछ घंटों के बाद ही बहन की मौत हो गयी, वहीं भाई गंभीर अवस्था में इलाजरत है. मृत बच्ची बड़की आमर गांव निवासी नीतीश जमादार की चार वर्षीया पुत्री क्रांति कुमारी थी. दोनों बच्चों के पिता नीतीश जमादार ने बताया कि आंगनबाड़ी में पढ़ रहे सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सिर्फ उनके बच्चों की ही तबीयत बिगड़ी है.
आंगनबाड़ी केंद्र से घर आये थे दोनों बच्चे
नीतीश जमादार ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर दोनों के खाने में जहर दिया है. तबीयत खराब होने के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए हरनौत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान क्रांति कुमारी की मौत हो गयी.
आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी ने बताया कि सोमवार को 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था. सभी स्वस्थ हैं. केंद्र से छुट्टी के बाद भाई-बहन पूरी तरह स्वस्थ हालत में बाहर गये थे. वहीं, सीडीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि ठंड या अन्य कारणों से बच्ची की मौत हुई है. जब 33 बच्चों ने खाना खाया और इन दोनों बच्चों को छोड़ कर सभी स्वस्थ हैं, तो खाने में गड़बड़ी कैसे हो सकती है.