बिहार में BMP जवान ने पत्नी की कराई दूसरी शादी, एक साल पहले ही दोनो ने लिया था सात फेरे

Bihar News: बिहार के नालंदा में एक अजीबो-गरीब शादी ने सबको चौंका दिया, जब BMP जवान विपिन ने अपनी पत्नी नेहा की शादी उसके प्रेमी रिक्की से करवा दी. एक साल पहले शादी हुई नेहा, जो अपने पति से नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी. विपिन ने भी अपने प्यार को कुर्बान करते हुए बिना किसी विवाद के अपनी पत्नी की शादी रिक्की से करा दी.

By Anshuman Parashar | March 18, 2025 1:05 PM
an image

Bihar News: नालंदा में एक अनोखी शादी ने हर किसी को हैरान कर दिया, जब एक BMP जवान ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. यह मामला सोमवार को नालंदा जिला के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर परिसर में सामने आया, जहां BMP जवान विपिन अपनी पत्नी नेहा को उसके प्रेमी रिक्की के साथ विवाह के बंधन में बंधते हुए देखता रहा.

एक साल की शादी, लेकिन दिल था किसी और के लिए

सिलाव के नानद गांव की नेहा की शादी एक साल पहले इमामंज निवासी BMP जवान विपिन से हुई थी. लेकिन शादी के बाद ही यह खुलासा हुआ कि नेहा का पांच साल से गिरियक के इशुआ निवासी रिक्की से प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी नेहा अपने प्रेमी से मिलती रही और अंततः पति को छोड़कर उसके साथ रहने की जिद पकड़ ली.

परिवार के सामने प्रेम की जिद

रविवार को बिहारशरीफ के शिवपुरी इलाके से नेहा जब प्रेमी रिक्की के साथ भाग रही थी, तब उसके भाई ने दोनों को पकड़ लिया. परिवार के सामने जब नेहा ने स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ रिक्की के साथ रहना चाहती है, तो आखिरकार सभी को झुकना पड़ा.

पत्नी की खुशी के लिए किया अपना प्यार कुर्बान

जब विपिन को यह पता चला कि उसकी पत्नी किसी और को चाहती है, तो उसने भी एक साहसी निर्णय लिया. परिवार की मौजूदगी में उसने बिना किसी विवाद के अपनी पत्नी नेहा की शादी उसके प्रेमी से करा दी. विवाह की रस्में पूरी हुईं और नेहा रिक्की की दुल्हन बनी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

नेहा ने स्वीकार किया कि उसकी पहली शादी परिवार के दबाव में हुई थी, लेकिन वह अपने प्रेमी रिक्की के साथ ही रहना चाहती थी. अब वह अपने सच्चे प्यार के साथ जीवन बिताने के लिए खुश है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version