Crime In Bihar: दोस्तों के साथ बैठा था युवक, तभी अपराधियों ने चलाई गोली, पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात

Crime In Bihar: बिहार में आपराधिक मामले एक के बाद एक देखने के लिए मिल रहे हैं. इस बीच नालंदा जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पूरे पांच थानों की पुलिस तैनात है.

By Preeti Dayal | June 14, 2025 3:41 PM
an image

Crime In Bihar: बिहार में अपराधियों का तांडव देखने के लिए मिल रहा है. पुलिस को खुली चुनौती अपराधियों की ओर से दी जा रही है. इस बीच एक और वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल, मामला नालंदा जिले से सामने आया है जहां, युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र की है. नगरनौसा सेवरी माता के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नगरनौसा के ढिबरापर मोहल्ला गांव निवासी कुंदन कुमार उर्फ कैलू (26 वर्ष) के रूप में हुई है जो कि, स्टेशनरी दुकानदार है. मृतक के पिता की पहचान शैलेन्द्र प्रसाद के रूप में की गई है.

पांच थानों की पुलिस पहुंची

इधर, गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुंदन अपने दोस्तों के साथ पुराने थाना परिसर के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. वारदात के बाद मोहल्ले में आक्रोश फैल गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है.

थाना प्रभारी ने क्या बताया…

वहीं, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. नगरनौसा थाना प्रभारी पंकज कुमार पवन ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व के आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि, उसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

Also Read: Anant Singh New Car: बाहुबली नेता अनंत सिंह की चमचमाती बुलेट प्रूफ कार चर्चे में, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version