नालंदा पुलिस ने लूट की साजिश को किया नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime: नालंदा जिले में नूरसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी पृथ्वी राज हाल ही में जेल से रिहा हुआ था.

By Anshuman Parashar | January 30, 2025 2:09 PM
an image

Bihar Crime: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने बिहटा-सरमेरा रोड पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. पुलिस ने इनसे अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए.

संदिग्ध वाहन की जांच से मिली सफलता

नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक सफेद सुजुकी अर्टिगा कार में सवार पांच संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पृथ्वी राज के घर से अवैध हथियार बरामद किए.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी पृथ्वी राज (21), जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था, की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से हथियार और कारतूस बरामद किए. पुलिस के अनुसार, ये अपराधी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में डब्लू कुमार (19), शिवशंकर कुमार (22), और अजित कुमार (22) भी शामिल हैं.

पहले से दर्ज हैं संगीन मामले

पृथ्वी राज और उसके अन्य साथियों पर पहले भी हत्या के प्रयास, लूट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा, मास्टरमाइंड फरार

फरार अपराधियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले में नूरसराय थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, और पूरे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को तेज़ किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version