नालंदा में बड़ा हादसा, बारिश के बीच गिरी सरकारी स्कूल की दीवार, कई दबे

नालंदा जिले में बड़ी वारदात हुई है. यहां एक सरकारी स्कूल की दीवार गिर गयी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं. अब तक दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Ashish Jha | March 20, 2024 12:17 PM
feature

नालंदा. जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक सरकारी स्कूल के निर्माण के दौरान बाउंड्री वॉल गिरने से कई लोगों के दबने की सूचना है. लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल में हुए हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं.

बारिश के कारण गिरी दीवार

बताया जा रहा है कि लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस बीच मंगलवार की रात बारिश होने की वजह से पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गयी, जिसमें कई लोग दब गये. हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान सैलून दुकानदार वीरेंद्र ठाकुर और दूसरा मछली व्यवसाय मो. शहाबुद्दीन के तौर पर हुआ है. दोनों घायलों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

मौके पर राहत-बचाव का काम जारी

हादसे में किसी तरह बचकर निकले एक शख्स ने घटना की जानकारी लोगों को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक पलासिया, बीडीओ अंजन दत्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया है. पहले स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया. घायलों को अस्पताल में भेजने के बाद राहत-बचाव दल ने दीवार का मलबा हटाना शुरू किया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के कारण हादसा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version