जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Nalanda News: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन दूल्हे की एक आदत के कारण विवाह समारोह बीच में ही रुक गया और बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

By Paritosh Shahi | May 9, 2025 4:56 PM
an image

Nalanda News: नालंदा के सिलाव में एक शादी में सभी रस्में सामान्य ढंग से चल रही थीं. बारात आने के बाद मेहमानों का स्वागत हुआ और खाना-पीना भी हो चुका था. इस दौरान जब जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ और दुल्हन स्टेज पर पहुंची. इसी दौरान दूल्हे की हरकतों से माहौल अचानक बदल गया. दुल्हन ने देखा कि दुल्हे का हाथ-पैर कांप रहा है. दुल्हन को कुछ अजीब लगा तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और स्टेज से उतरकर अपने कमरे में चली गई. परिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही.

थाने में हुआ बड़ा खुलासा

मामला जब सिलाव थाने तक पहुंचा तो दूल्हे को थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान दूल्हे के पिता ने खुलासा किया कि उनका बेटा खूब गांजा पीता है. अगर उसे टाइम पर गांजा न मिले तो उसके हाथ-पैर कांपने लगते हैं. यह सुनते ही लड़की पक्ष पूरी तरह से पीछे हट गया और शादी से इंकार कर दिया.

तिलक में दिए गए सामान की वापसी की मांग

शादी से इंकार करने के बाद लड़की के परिवार ने तिलक में दिए गए उपहार और सामान की वापसी की मांग की. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करवाया और बिना किसी मुकदमे के शादी को रद्द कर दिया गया. लड़की पक्ष को दिए गए सभी सामान वापस लौटा दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस का बयान

इस मामले में सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया, “दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन लड़की और उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसलिए शादी रद्द कर दी गई और बिना कोई मामला दर्ज किए लड़का अपने परिवार के साथ लौट गया.”

इसे भी पढ़ें: Bihar : एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का हर कोना, जल्द शुरू होंगी सैकड़ों किलोमीटर सड़क योजनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version