Rajgir International Cricket Stadium: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम इस महीने तक हो जायेगा तैयार, 14 जनवरी को आएगी BCCI की टीम

Rajgir International Cricket Stadium: राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जुलाई तक बनकर तैयार हो जायेगा. 14 जनवरी को BCCI की एक टीम यहां हो रहे कामों का निरीक्षण करेगी.

By Paritosh Shahi | January 13, 2025 6:15 PM
an image

Rajgir International Cricket Stadium: बिहार के राजगीर में बन रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस साल के जुलाई महीने तक तैयार हो जाएगा. लगभग 350 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम के तीन चौथाई यानी 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. स्टेडियम निर्माण से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अगले 6 महीने में शेष काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए काम में तेज गति से लाया गया है.

BCCI के क्यूरेटर 14 जनवरी को आयेंगे राजगीर

राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajgir International Cricket Stadium) का निर्माण सिडनी मॉडल पर हो रहा है. बन जाने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम की तरह ही दिखेगा. आने वाले वर्षों में यहां नेशनल, इंटरनेशनल, आईपीएल समेत हर तरह के मैच खेले जाएंगे. 14 जनवरी को BCCI के क्यूरेटर राजगीर आयेंगे. क्यूरेटरों की टीम यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों का इंस्पेक्शन करेंगे. साथ ही वो स्टेडियम के ग्राउंड और पिच निर्माण की तकनिकी सलाह भी देंगे.

दर्शकों के बैठने की क्षमता कितनी होगी

राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी फिनिशिंग और थोड़ा कंस्ट्रक्शन का काम बाकी है. बन रहे स्टेडियम के लिए बंगाल से एक खास किस्म की घास मंगाई गई है. इस स्टेडियम में एक साथ 39400 दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे.

एंट्री के लिए चार गेट

राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री के लिए चार गेट है. एक प्लेयर्स के लिए, दूसरा वीआईपी, तीसरा और चौथा दर्शकों के लिए रहेगा. इस स्टेडियम के पास में गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी बड़ा सा पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है. इसके अलावा दर्शकों के लिए कैफेटेरिया, पेयजल और टॉयलेट की भी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: राजगीर में ड्रोन से होगी पर्यटकों की निगरानी, गलत पार्किंग की तो लगेगा इतना जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version