आज से शुरू होगा तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव, प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे सुर

Rajgir Mahotsav: आज शनिवार 21 दिसंबर से राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत हो रही है. स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में 21 से 23 दिसंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल भी आएंगे.

By Abhinandan Pandey | December 21, 2024 11:11 AM
an image

Rajgir Mahotsav: आज शनिवार 21 दिसंबर से राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत हो रही है. स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में 21 से 23 दिसंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर खेलकूद की भी प्रतियोगिताएं होंगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

आज की शाम बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल भी आएंगे. कल रविवार को सिंगर अरुणिता और पवनदीप दर्शकों के बीच अपनी सुर बिखेरेंगे. तीसरे दिन यानी 23 दिसंबर को लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा, जो दोपहर 2 से 4 बजे तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

इस वर्ष का थीम “जहां नारी, वहां विजय”

“जहां नारी, वहां विजय” थीम पर आधारित महिला महोत्सव है. जिसमें नृत्य, गायन, क्विज, कुकिंग, फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. खेल जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट जैसे आउटडोर खेलों के साथ कराटे, वुशु और ताईक्वांडो जैसे इनडोर खेल भी होंगे.

ये हस्तियां पहले कर चुकी हैं महोत्सव में शिरकत

फिल्मी दुनिया की कई नामचीन हस्तियां जैसे हेमा मालिनी, मिनाक्षी, अनूप जलोटा, कल्पना पटवारी, अलका याज्ञनिक, जसपिंदर नरुला, उदित नारायण, पूर्णिमा, अनुराधा पौडवाल से लेकर कई बड़े-बड़े कलाकार राजगीर महोत्सव में आ चुके हैं.

Also Read: सन पेट्रोकेमिकल का बिहार में 36.4 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री के साथ ये भी रहेंगे मौजूद

महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. इनके साथ जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी मौजूद रहेंगे. वहीं, जिले के सभी विधायकों के अलावा जिला परिषद की अध्यक्ष तनुजा कुमारी, उपाध्यक्ष नरोत्तम, राजगीर नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी और उपमुख्य पार्षद मुन्नी देवी आदि मौजूदगी रहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version