Bihar Crime News: पत्नी, साली और वो, तीनों ने मिलकर ले ली युवक की जान, ससुराल में ही कर दी हत्या!

Bihar Crime News:ससुराल आये एक युवक की आत्महत्या करने की बात सामने आई, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि ससुराल में साजिश के तहत की गई हत्या है. मृतक के परिजनों कहना है कि मृतक की पत्नी ने ही अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है.मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

By Harshit Kumar | May 2, 2025 7:04 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से शादी के बाद अवैध संबंध और फिर पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा पति की हत्या कर उसे आत्महत्या का रुप देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.मामला जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव का है, जहां ससुराल आये एक युवक की आत्महत्या करने की बात सामने आई, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद के रुप में हुई है.

पत्नी और साली करती थी एक ही युवक से प्यार

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राम प्रसाद बिंद ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है, जिसे अंजाम उसकी ही पत्नी ने दिया है. इस हत्या के पीछे का कारण यह है कि मृतक की पत्नी और उसकी साली दोनों अपने ही गांव के एक ऑटो ड्राइवर से प्यार करते थे. इसकी सूचना जब राम प्रसाद बिंद को हुई, तो उसने इसका विरोध जताया. इसके बाद उन तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ससुराल बुलाकर की गई युवक की हत्या

मृतक के भाई का इस मामले पर कहना है कि राम प्रसाद बिंद लुधियाना के एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी में अपने घर मीरगंज आया था.इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जबरदस्ती अपने मायके में बुलाया और फिर पत्नी, साली और उनके ऑटो ड्राइवर प्रेमी, तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सुसराल फओन कर यह बताया गया कि राम प्रसाद बिंद ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिजन मृतक के परिजन इसके ससुराल रसूली बिगहा जाकर युवक के शव को अपने साथ ले आये. मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मृतक के जिला जहानाबाद में दर्ज हुआ है हत्या का मामला

इस मामले में नालंदा के खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी नारायण से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना में हत्या के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है. जिसके बाद शकुराबाद थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को खुदागंज थाना को सौंप दिया है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version