Home बिहार पटना बिहार की ट्रेनें 27 घंटे तक लेट, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, तेजस राजधानी की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक

बिहार की ट्रेनें 27 घंटे तक लेट, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, तेजस राजधानी की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक

0
बिहार की ट्रेनें 27 घंटे तक लेट, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, तेजस राजधानी की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक
पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़

Bihar Train News: महाकुंभ मेला 2025 समाप्त होने में अब महज कुछ ही दिन शेष है. 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन है. मेला जैसे-जैसे समापन की ओर जाने लगा, श्रद्धालुओं का हुजूम और बढ़ने लगा. बिहार से प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ पटना जंक्शन समेत अन्य छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है. वहीं बिहार आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी शुक्रवार को भी जारी रहा. 25 से 27 घंटे तक कई ट्रेनें लेट चल रही है. तेजस राजधानी ट्रेन तक घंटों लेट से पटना पहुंच रही है.

पटना जंक्शन पर लेट पहुंच रही ट्रेनें

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को भी कई ट्रेनें घंटों लेट से पहुंची. जिससे यात्रियों की हालत पस्त दिखी. एकतरफ जहां ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी ओर ट्रेनें लेट पहुंच रहीं तो यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को तेजस राजधानी थोड़ी तेज जरूर चली लेकिन उसके बाद भी तीन घंटे लेट से पटना जंक्शन पहुंची. संपूर्ण क्रांति भी विलंब से पहुंच रही है. कुंभ स्पेशल ट्रेन साढ़े 27 घंटे लेट रही. गरीब रथ आधे घंटे लेट तो महानंदा अप 18 घंटे लेट रही. महानंदा डाउन में 25 घंटे लेट रही.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी

ये ट्रेनें भी रहीं लेट…

शुक्रवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, पटना-औरंगाबाद स्पेशल 16 घंटे लेट, हिमगिरि 4 घंटे, आगरा कैंट कोलकाता चितपुर स्पेशल 13 घंटे 36 मिनट लेट, पंजाब मेल 1 घंटे लेट, राजगीर स्पेशल 38 मिनट, कोटा-पटना 1 घंटे 38 मिनट लेट रही. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 फरवरी को भी रद्द

इधर, भागलपुर-आनंद विहार दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस केा 23 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद पहले 18 और 19 फरवरी को यह ट्रेन कैंसिल की गयी थी. उसके बाद 20 व 21 फरवरी और अब 23 फरवरी को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. जबकि दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 18 फरवरी से दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है. अब यह ट्रेन 26 फरवरी तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version