ब्लास्ट के साथ धू-धूकर जली कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, समस्तीपुर जिले के रहने वाले ये यात्री प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे. रास्ते में अचानक कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन CNG होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और धमाकों के साथ पूरी कार जल गई.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी और क्या तकनीकी खराबी इसका कारण थी.
Also Read: बिहार के ये BJP विधायक तीन महीने के लिए जाएंगे जेल! 2019 में फरसा से किया था हमला
बड़ा हादसा टला
ग्रामीणों की तत्परता और यात्रियों की सतर्कता से सात लोगों की जान बच गई. यह घटना CNG वाहनों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और लोग इस मामले में विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें