Home बिहार पटना प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर बनना श्वेता का है सपना

प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर बनना श्वेता का है सपना

0
प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर बनना श्वेता का है सपना

संवाददाता,पटना कंकड़बाग की रहने वाली श्वेता अभी मुंबई में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. यहां पर वह फिल्म के कॉन्सेप्ट से लेकर फिल्म रिलीज होने तक की जिम्मेदारी उनकी होती है. वह बताती हैं उन्होंने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पटना में रहकर की. फिर मीडिया में रुचि होने की वजह उन्होंने भोपाल से ग्रेजुएशन और फिर मास्टर्स किया. फिर वह मुंबई चली गयी. इस दौरान शीला देवी फिल्म एलएलपी में एग्जीक्यूटिंव प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. वह बताती हैं कि उनका काम हर स्टेज पर जरूरी है जैसे फिल्म का कॉन्सेप्ट, टारगेट ऑडिएंस, एक्टर, गीत, शूटिंग लोकेशन, इक्विपमेंट, फाइनेंस आदि का कार्य करना होता है. वह बताती हैं कि इस फिल्ड में करियर का चुनाव आसान है लेकिन इसमें रहकर काम करना है तो आपको धैर्य रखना होगा. कई बार रिजेक्शन मिलेगा लेकिन हार मानने की जगह अपने काम पर फोकस करना जरूरी है. आगे जाकर प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर बनना उनका सपना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version