मौसीबाड़ी से अपने घर लौटे भगवान जगन्नाथ, रथ खींचने के लिए लोगों में दिखा उत्साह

नौ दिन के विश्राम के बाद राधा, मदनमोहन, सुभद्रा व बलराम को रथ पर सवार कर निकाली गयी उल्टी रथयात्रा

By BINAY KUMAR | July 6, 2025 12:28 AM
an image

पाकुड़. जिला मुख्यालय में शनिवार को भगवान राधा मदन मोहन और भगवान जगन्नाथ की उल्टा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. नौ दिन के विश्राम के बाद भगवान राधा, मदन मोहन, सुभद्रा और बलराम रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी से अपने गृह मंदिर लौटे. रथ खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला. रथ यात्रा को लेकर सुबह से ही शहर में चहल-पहल बनी रही. शहर के नित्य काली मंदिर परिसर से भगवान मदन मोहन की और हीरानंदनपुर के इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. नित्य काली मंदिर के पुजारी भरत भूषण मिश्रा और इस्कॉन मंदिर के पुजारी गोपीनाथ गोपाल दास विधिवत पूजा-अर्चना में लीन रहे. रथ यात्रा को देखने के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु पहुंचे, और भगवान मदन मोहन के रथ की डोर खींचने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यात्रा की निगरानी दो ड्रोन कैमरों की मदद से की गयी. मौके पर एसडीपीओ दयानंद आज़ाद, प्रोविजनल डीएसपी अजय आर्यन समेत अन्य पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे. नित्य काली मंदिर के पुजारी भरत भूषण मिश्रा ने बताया कि उल्टा रथ यात्रा के दिन भगवान राधा मदन मोहन की रथ यात्रा कालीबाड़ी से निकलकर शहर भ्रमण करती है और हाटपाड़ा स्थित शिव मंदिर के निकट से होते हुए पुनः कालीबाड़ी स्थित रंगमहल में स्थापित की जाती है. पूर्व में रथ को रानी ज्योर्तिमयी स्टेडियम में 12 दिनों तक रखा जाता था, लेकिन अब रखरखाव की समस्याओं के कारण इसे पुनः रंगमहल में ही स्थापित किया जा रहा है. इसी प्रकार, हीरानंदनपुर पंचायत के जगन्नाथ मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर में संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ गोपाल दास ने बताया कि रथ यात्रा के समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. विभिन्न सेवा संगठनों की ओर से पानी की थी व्यवस्था : रथ यात्रा के दौरान विभिन्न सेवा संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पानी और बताशा वितरण की व्यवस्था की गई थी. आयोजकों ने बताया कि हर साल दूर-दराज़ से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए सेवा कार्य निरंतर जारी रहता है. श्रद्धालु पूरे कार्यक्रम के दौरान सतर्क दिखाई दिए. जिला पुलिस प्रशासन और स्वयं श्रद्धालु अपने सामान की सुरक्षा में लगे रहे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना सामने आयी थी, जिसमें श्रद्धालुओं की सतर्कता से एक महिला को पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version