पाकुड़ नगर. संत डॉन बॉस्को स्कूल में शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य शिवशंकर दुबे ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लुतफुल हक उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस स्कूल के प्राचार्य जेके शर्मा ने शिरकत की. मुख्य अतिथि लुतफुल हक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के ये छात्र ही कल का भविष्य हैं. इनकी मेहनत और लगन को देखकर यह विश्वास होता है कि आने वाला समय उज्ज्वल है. उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और निभाने की भी अपील की. विशिष्ट अतिथि जेके शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. आज की उपलब्धि केवल एक शुरुआत है, इसे निरंतर बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने छात्रों को तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है, बस आवश्यकता है उन्हें सही दिशा में प्रेरित करने की. विद्यालय के प्राचार्य शिवशंकर दुबे ने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. उन्होंने छात्रों से कहा कि असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करें, उससे सीखें और तब तक प्रयास करते रहें जब तक सफलता नहीं मिलती. बच्चों की सफलता में अभिभावकों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रणवीर लाल, पिंकी दास, राजेश मंडल, अजय त्रिवेदी सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें