Home बिहार पटना कला आरती के संग झूम उठा कंगन घाट

कला आरती के संग झूम उठा कंगन घाट

0
कला आरती के संग झूम उठा कंगन घाट

गंगोत्सव. बही सुर, लय और श्रद्धा की अविरल धारा, पं राममोहन महाराज को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान लाइफ रिपोर्टर@पटना कंगन घाट पर गंगा की लहरों के बीच सुर, लय और ताल की मनोहारी समवेत धारा में गंगोत्सव की कला आरती सम्पन्न हुई. जैसे ही आरती आरंभ हुई, श्रद्धालु ‘हर-हर गंगे’ के जयघोष में मग्न हो गये. यह आयोजन सनातनी गंगा फाउंडेशन व आइडीपीटीएस द्वारा संचालित 11 दिवसीय गंगोत्सव का हिस्सा था. गंगोत्सव के संस्थापक कैप्टन प्रवीण कुमार और मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में इस भव्य कला आरती का निर्देशन कथक गुरु बक्शी विकास ने किया. गुरुवार को गंगा कला आरती में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्याम रजक भी शामिल हुए. इस दौरान गंगा की आरती उतारी. संस्था की ओर से राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने उनको प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि गंग कला आरती कला और आस्था का अद्भुत संगम हैं. भारतीय कला हमारी सनातनी संस्कृति का अंग है. गंगा कला आरती समाज के लिए अनुकरणीय है. ………… सोमी सोनी और सानवी सोनी ने दी प्रस्तुति इस अवसर पर लखनऊ घराने के प्रतिष्ठित कथक नर्तक पंडित राममोहन महाराज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, गंगा की अविरल धारा नृत्य की लयात्मकता की प्रेरणा है. मां गंगा शिव के मस्तक की शोभा हैं और शिव स्वयं नटराज हैं, जिनसे नृत्य की ऊर्जा प्रवाहित होती है. कार्यक्रम में भक्ति संगीत की प्रस्तुति गायक डॉ ओम प्रकाश नारायण ने दी. नन्हीं नृत्यांगनाएं सोमी सोनी और सानवी सोनी ने मंगलाचरण नृत्य से मंच को जीवंत किया. कार्यक्रम में रांची से पधारे तबला वादक लक्ष्मी नारायण ओझा ने पेशकार और कायदा सुनाकर सबका मन मोह लिया. …………. शिवाक्षी ने नृत्य कर दर्शकों को जीता दिल जयपुर घराने के युवा कथक नर्तक श्वेत शरण ने अपनी कथक प्रस्तुति से विशेष प्रशंसा पाई. वहीं, इशिका रंजन, श्रृंखला सिंह, निकिता पाठक, तविशा, प्रांगण सिन्हा और नेहा ने नृत्य मुद्राओं से मंच पर रंग बिखेरे. संचालन बक्शी विकास और धन्यवाद ज्ञापन विवेक तिवारी ने किया. मौके पर तीन वर्षीया शिवाक्षी ने ‘गंग-गंग-गंग गंगे’ गीत पर नृत्य कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. विशिष्ट कला सम्मान कार्यक्रम के दौरान नृत्य व संगीत क्षेत्र के अन्य कलाकारों- गुरु कृष्ण कुमार किशोर, अंजुला कुमारी, डॉ शिवनंदन प्रसाद व अन्य को भी सम्मानित किया गया. साथ ही, संस्था छोटा सा प्रयास द्वारा पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version