
संवाददाता, पटना पतंजलि योग समिति की ओर से शुक्रवार को भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी सुबह छह बजे शुरू होकर दिनकर चौक एवं प्रेमचंद गोलंबर होते हुये मोइनुल हक स्टेडियम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुयी. प्रभात फेरी में करीब 200 योग साधकों ने भाग लिया. सभी योग साधक पतंजलि के झंडों के साथ, पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित होकर घर-घर में हम जायेंगे, सबको योग सिखायेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे उत्साहवर्धक नारों के साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर समिति की ओर शनिवार को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. समिति की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस आयोजन में अपनी भागीदारी की इच्छा जतायी है. इसके अलावा जिला अधिकारी पटना, आयुक्त, एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई गणमान्य अधिकारियों को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ प्रांत प्रभारी अजीत कुमार ने लोगों से आग्रह किया है कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय आयोजन को गौरवशाली बनाएं. इस अवसर पर जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार, राज्य प्रभारी मुक्तेश्वर सिंह, कार्यालय प्रभारी आरती बरनवाल, योग शिक्षिका रीना श्रीवास्तव, अखिलेश्वर प्रसाद, चंद्रभानु प्रसाद सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है