Home बिहार पटना Patna News : धनबाद के एंजेल वन माइक्रो फाइनांस में डकैती करने जा रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Patna News : धनबाद के एंजेल वन माइक्रो फाइनांस में डकैती करने जा रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

0
Patna News : धनबाद के एंजेल वन माइक्रो फाइनांस में डकैती करने जा रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

संवाददाता, पटना : झारखंड के धनबाद के बैंक रोड स्थित एंजेल वन माइक्रो फाइनांस कंपनी में डकैती करने जा रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को जेपी गंगा पथ पर गिरफ्तार कर लिया. इनमें खाजेकलां की दुरखी गली का मो तौसीद उर्फ धर्मेंद्र, खाजेकलां के दुल्ली घाट निवासी दीपक कुमार उर्फ टेलन और भोजपुर के चरपोखरी के गढ़हनीपर निवासी अलताफ राजा शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक उजले रंग की टाटा सफारी स्ट्रोम कार, दो मेड इन यूएसए अंकित पिस्टल, मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

पुरुलिया जेल में बंद शातिर ने की थी डकैती की प्लानिंग

खास बात यह है कि इस डकैती की सारी प्लानिंग पुरुलिया जेल में बंद ओमप्रकाश उर्फ गुड्डु ने की थी. हालांकि, डकैती से पूर्व ही धनबाद पुलिस ने कर्मजीत, अरमान अंसारी, प्रकाश कुमार व लुटूस को गिरफ्तार कर लिया. प्रकाश भाेजपुर के तड़ी मुहल्ला और ऋषभ कुमार व लूटूस पीएमसीएच के स्टाफ क्वार्टर के रहने वाले हैं, जबकि कर्मजीत व अरमान अंसारी झारखंड के रहने वाले हैं. इन चारों से जब धनबाद पुलिस ने पूछताछ की, तो यह बताया कि इनके और साथी उजले रंग की सफारी गाड़ी से धनबाद आ रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने जेपी गंगा पथ पर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मो तौसीद, दीपक उर्फ टेलन व अलताफ राजा वहां पहुंचे. अलताफ गाड़ी चला रहा था. इसके बाद इनकी गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो दो पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद कर लिये गये. इसके बाद पटना पुलिस ने धनबाद पुलिस से सत्यापन किया, तो ये तीनों पूर्व में पकड़े गये गिरोह के सदस्य निकले. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बुद्धा कॉलोनी थाने में भी केस दर्ज

बुद्धा कॉलोनी थाने में भी हथियार बरामदगी को लेकर एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें सफारी गाड़ी के मालिक को भी आरोपित बनाया गया है. टाटा सफारी स्ट्रोम गाड़ी संख्या बीआर 031 पीए-4141 किनके नाम पर है, इसकी जांच की जा रही है. विधि-व्यवस्था डीएसपी वन संगीता कुमारी ने बताया कि ये तीनों धनबाद में एक माइक्रो फाइनांस कंपनी में डकैती करने जा रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास हथियारों व कारतूसों की बरामदगी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version