जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतों का किया निरीक्षण
जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड के ग्राम पंचायत ओकड़ा और डोड़मा का औचक निरीक्षण किया.
By CHANDAN KUMAR | June 3, 2025 7:55 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड के ग्राम पंचायत ओकड़ा और डोड़मा का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में ओकड़ा पंचायत भवन के पास ग्राम चौपाल लगाया. चौपाल में ग्रामीण अजीत नाग ने बताया कि वे अनाथ हैं और उसके सात भाई-बहन हैं. पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत सेवक और सेविका को एक सप्ताह के अंदर अजीत नाग का नाम मिशन वात्सल्य योजना में शामिल करने का निर्देश दिया. वहीं पंचायत में स्वच्छता की स्थिति में सुधार लाने के लिए 15 दिनों के अंदर पंचायत क्षेत्र को सुव्यवस्थित और सुसज्जित करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में पंचायत में प्रज्ञा केंद्र के संचालक को अनुपस्थित पाया गया. जिस पर उन्होंने संचालक को कार्यमुक्त करने के लिए डीपीएम को निर्देश दिया. चौपाल में ग्रामीणों ने खेल सामग्री की मांग की. इस पर डीपीआरओ ने बीडीओ को जल्द खेल सामग्री उपलब्ध कराने को कहा. वहीं पंचायत के खराब चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डोड़मा पंचायत में एस्सेट रजिस्टर नहीं पाया गया. जिसे लेकर कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर उपलब्ध कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .