सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सहमौरा गांव से 10 वर्षीय बालक लापता हो गया. जिसके बाद लापता बालक की माता ने थाने आवेदन देकर पुत्र के बरामदगी की गुहार लगायी है. थाने को दिए आवेदन में शाहपुर पंचायत के सहमौरा गांव निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी कारी देवी ने बताया कि बीते रविवार को भुट्टा छिलने खेत गयी हुई थी. जिसके बाद वापस लौटने पर पुत्र लक्ष्मण कुमार को घर पर नहीं पाया. अपने स्तर से काफी खोजबीन बाद भी लापता पुत्र लक्ष्मण का कुछ पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें