अधिवक्ता के घर से 12 लाख की चोरी

अधिवक्ता के घर से 12 लाख की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | June 7, 2025 6:38 PM
an image

श्राद्ध कर्म में भाग लेने मुरलीगंज गया था पीड़ित परिवार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी अधिवक्ता के घर में बीती रात भीषण चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह के घर को चोरों ने उस वक्त निशाना बनाया, जब वह अपने परिवार के साथ मुरलीगंज स्थित अपने चचेरे बहनोई के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए गये हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है. अधिवक्ता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे तत्काल मुरलीगंज से सहरसा लौटे और घर पहुंचकर देखा कि पूरे घर में सामान बिखरा हुआ है व चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज को तोड़ डाला है व पूरे घर के सामान को बिखरे दिया. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने गोदरेज से लगभग एक लाख रुपये नकद, करीब सौ ग्राम सोने के आभूषण जिनमें एक मंगलसूत्र, हार, चेन, अंगूठी, बालियां और झुमका के साथ लगभग आधा किलो चांदी के जेवरात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी कर ली है. चोरों ने करीब 12 लाख की चोरी की है. इतना ही नहीं, चोरों ने घर में रखा एलसीडी टीवी भी उठा लिया. घर का नजारा देखकर पीड़ित परिवार बेहद सदमे में हैं. अविनाश कुमार सिंह ने आशंका जतायी है कि चोरों ने घर की रेकी पहले से कर रखी थी और उन्हें मालूम था कि परिवार श्राद्ध कार्यक्रम में बाहर गया हुआ है. इसीलिए चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इलाके में रात्रि गश्ती की व्यवस्था न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं. पहले भी चोरों द्वारा सुनसान घरों को निशाना बनाया गया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाई जाये. सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. फोटो – सहरसा 14 – पीडित परिवार व बिखरा सामान.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version