बलवा हाट चौक पर छप्पर तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम सिमरी बख्तियारपुर बलवा हाट थाना क्षेत्र के बलवा चौक स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार सरोजा गांव निवासी राजाराम पोद्दार ने बलवा हाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. राजाराम पोद्दार ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी किराना दुकान बलवा चौक पर स्थित है. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के छप्पर को तोड़कर दुकान मे प्रवेश किया और दुकान में रखे महंगे सामान जैसे रजनीगंधा, सिगरेट, तुलसी पाउच, तेल के टिन, दूध की पेटियां व अन्य कीमती वस्तुएं चुरा ली. चोरी की जानकारी उन्हें बुधवार सुबह आसपास के लोगों से मिली. जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि छप्पर टूटा हुआ है और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरी का कुल अनुमानित मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है. राजाराम पोद्दार ने यह भी बताया कि दो माह पूर्व भी उनकी दुकान में इसी प्रकार चोरी हो चुकी है. इस तरह से अब तक उनकी दुकान से लाखों रुपये की दो बार चोरी हो चुकी है, जिससे वे काफी आहत और चिंतित हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके के व्यापारियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें