सिमरी बख्तियारपुर . शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में सहरसा पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बख्तियारपुर थाना परिसर में गुरुवार को 566.28 लीटर अवैध विदेशी शराब का विधिवत नष्ट किया गया. यह शराब थाना क्षेत्र में दर्ज दो मामलों में बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार थाना परिसर में अंचल अधिकारी शुभम वर्मा व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में शराब नष्ट की कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी. इस दौरान थाना परिसर में बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया, जिसकी कुल मात्रा 566.28 लीटर बतायी गयी है. बख्तियारपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है. जब्त शराब को नष्ट कर यह सुनिश्चित किया गया कि यह किसी भी रूप में फिर से प्रयोग में न लायी जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें